Site icon webbharatnews.com

भारतीय सलामी बल्लेबाजों की बेहतरीन शुरुआत

घातक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाजों की दमदार शुरुआत ने कंगारुओं के घमंड को चूर चूर कर दिया है | दूसरे दिन की समाप्ति होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 172/0 बना लिया है | यशस्वी जायसवाल ने 90 रन (193 बॉल) और के. एल. राहुल ने 62 रन (153 बॉल ) बनाकर क्रिच पर नाबाद हैं | आज तीनों शेसन में भारतीय टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है | यशस्वी जायसवाल और के. एल. राहुल ने दूसरी पारी की बहुत ही सधी हुयी शुरुआत की |

घातक गेंदबाजी से कंगारू चित्त -: दूसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बेहद हीं ख़राब रही| बुमराह की अगुआई में भारतीय पेस गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने पर ला दिया है | ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 104 रन बनाकर ढेर हो गयी | जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि इस मैच से अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत करने वाले हर्षित राणा ने 3 विकेट चटकाए, बचा हुआ काम मोहम्मद सिराज ने कर डाला उन्होंने भी 2 दो कंगारू बल्लेबाज का शिकार किया | इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गयी थी | इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 46 रनो की मजबूत बढ़त बना ली |

कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दिन का लंच तक का खेल |

दूसरे दिन का खेल : टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 67/7 से आगे खेलना शुरू किया | जसप्रीत बुमराह ने अपने पहली बॉल पर अलेक्स कैरी को पंत के हाथों आउट कर अपना पांचवा विकेट पूरा किया | कुल 70 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा | ऑस्ट्रेलिया को नौवा झटका हर्षित राणा ने लायन को आउट करके दिया | उस समय ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 79/9 हो चूका था | अंतिम विकेट के लिए स्टार्क और हेजलवुड ने महत्वपूर्ण 25 रनों की पार्टनरशिप करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को 200 रनों के पार पहुंचाया | आखरी विकेट हर्षित राणा ने मिचेल स्टार्क के रूप में लिया | मिचेल स्टार्क ने 112 बॉल पर 26 रनों की जुझारू पारी खेली | इसी के साथ कुल 20 विकेटों की बात की जाये तो सभी 20 विकेट दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने लिए |

भारत दूसरी पारी –: 104 रनो पर आउट करने के बाद भारतीय टीम 46 रनों की बढ़त के बाद चाय तक बिना किसी विकेट के 84/0 रन बना चुकी थी, इस तरह भारत की कुल बढ़त 130 रनो की हो गयी | इस तरह भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने एक बहुत हीं मजबूत शुरुआत की | इस सेशन में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी दिखी |

चाय के बाद का खेल -: चाय के बाद भारतीय को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी यशस्वी जायसवाल ने और के. एल. राहुल पर था, उन्होंने अपनी पारी को जिम्मेवारी पूर्वक बढ़ते हुए भारतीय टीम का स्कोर 172 बिना किसी विकेट गवाए बना लिए है । दिन खत्म होते होते भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रन पहुंच गया है।

भारतीय टीम के लिहाज से कल का दिन बहुत हीं महत्त्वपूर्ण होने वाला है। अगर कल भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर देने में सफल होती है तो कंगारू टीम का हार सुनिश्चित हो जाएगी।आज का लास्ट सेशन में पिच का मिजाज देखा जाए तो कहा जा सकता है की कल से पिच स्पिनर्स की मदद देने वाला है। अगर ऐसा होता है तो कंगारू टीम के लिए यह भी बहुत बड़ा चुनौती होगा।

Exit mobile version