सड़क दुर्घटनाएं गंभीर मुद्दा। (Gadkari Announces 25000 Reward for Good Samaritans)
भारत एक बहुत बड़ा देश है।आए दिन सड़क दुर्घटनाएं की खबरें आती रहती है। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में एक बड़ी संख्या युवा वर्ग की है। इन दुर्घटनाओं में कभी कोई गंभीर रूप से जख्मी हो जाता है तो किसी की जान भी चली जाती है। भारत में कभी-कभी तो ऐसा भी होता है की समय पर मदद न मिलने से कुछ लोगों की जान चली जाती है। परंतु कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जिम्मेवारियों को भली भांति निभाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुंचा कर जीवन हानी होने से बचा लेते हैं।
इनाम की राशि होगी 25000 रुपए। (Gadkari Announces 25000 Reward for Good Samaritans)
नितिन गडकरी जी ने नागपुर में हुए रोड सेफ्टी कार्यक्रम के दौरान अनुपम खेर के साथ इस बात का उल्लेख किया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुंचने वाले को 25000 रुपए दिए जाएंगे। वर्तमान समय में इनाम के तौर पर दी जाने वाली राशि 5000 रुपए है परंतु आने वाले समय में इनाम की राशि को बढ़ाने की पुरी संभावना है।
जरूर करें रोड नियमों का पालन- नितिन गडकरी (Gadkari Announces 25000 Reward for Good Samaritans)
अनुपम खेर के साथ हुए इस कार्यक्रम में गडकरी जी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम की जा सकती है। साथ ही लोगों को दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने और सड़क नियमों के प्रति जागरूक रहने की भी बात की है। खास तौर पर निजी वाहन मालिकों के द्वारा की गई लापरवाही का मुद्दा भी चर्चा का विषय रहा। कई दुर्घटनाओं में हेलमेट जैसे आवश्यक नियम का पालन न किया जाना होता है, तो वही चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का इस्तेमाल ना करना भी एक गंभीर समस्या बनती है। इससे न सिर्फ चलाने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्तियों को भी नुकसान हो सकता है।पूरे कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी जैसे गंभीर विषय छाए रहे। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने देश के प्रत्येक व्यक्तियों से आग्रह किया कि वह रोड नियमों का पालन जरूर करें।
घायल व्यक्ति की होगी सहायता सुनिश्चित। (Gadkari Announces 25000 Reward for Good Samaritans)
सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के मिलने वाले लाभों की जानकारी देते हुए बतलाया कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर घायल होता है पुलिस उसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज करेगी, और घायल व्यक्ति जिस भी अस्पताल में भर्ती होगा सरकार उस अस्पताल को 7 दोनों का खर्च लगभग डेढ़ लाख रुपये तक सहयोग करेगी। इस योजना के द्वारा घायल व्यक्ति को तुरंत सहायता सुनिश्चित हो पाएगी। यह पायलट प्रोजेक्ट प्रत्येक राज्य में चलाया जाएगा। इस तरह की पारदर्शी व्यवस्था से बड़े पैमाने पर सिस्टम में आने वाली कमियों को दूर किया जा सकता है। इस प्रकार की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर को दी जाएगी।
समाज की सहभागिता जरूरी (Gadkari Announces 25000 Reward for Good Samaritans)
सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास लोगों को जगाने के लिए होता है परंतु समाज को भी संवेदनशील बनना पड़ेगा। हमारे समाज को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि अपनों की जान बचाई जा सके। सरकार समाज को बदलने की जैसी कोशिश कर रही है वैसी सफलता नहीं मिल पाई है। सिर्फ सरकार के प्रयासों द्वारा ही इस प्रकार की घटनाएं नहीं रोकी जा सकती हैं। इसमें समाज की सहभागिता जरूरी है।