बांग्लादेशी हिंदुओं की जनसंख्या में गिरावट: कारण और प्रभाव

Bangladesh Hindu Temple Attack / बांग्लादेश हिन्दू

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की ख़बरें लगातार आ रही है | वहां का हिन्दू समुदाय बेहद डर के माहौल में जीने को बेबस है | आये दिनों बांग्लादेशी कट्टरपंथी वहां रह रहे हिन्दुओं के घरों , मंदिरों (Bangladesh Temple Attack) खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुँचातें हैं और उनके जानवरो को भी लूट लिया जा रहा है | वहां की सरकार इन घटनाओं पर लगाम लगाने पर नाकारा साबित हो रही हैं । बिगड़े हालत पर वहां की सेना वहां की सरकारें और प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं | इससे चिंतित भारतीय विदेश मंत्रालय ने कई बार इस तरह की घटनाओं पर अपनी चिंता भी व्यक्त कर चूका है | फिर भी इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं |

बांग्लादेशी कट्टरपंथियों पर RSS का ऐलान –

बंगादेश में लगातार हिंदुओं को टारगेट करने पर RSS का बयान सामने आया है, “बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का हिंदुओं पर अत्याचार निंदनीय, हिंदुओं पर जुल्म बंद हो। चिन्मय प्रभु जेल से रिहा किए जाएं – RSS ”

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वहां के हालात पर पीएम मोदी को वर्तमान स्थिति की जानकारी दी है । साथ हीं साथ 69 पूर्व आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स के दल ने भी बकायदा चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी को बांग्लेदेशी हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

चिन्मयदास प्रभु की गिरफ़्तारी

चिन्मय दास प्रभु जो इस्कॉन के एक बड़े धार्मिक नेता है उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की आवाज उठाई तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। वे बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने की मांग कर रहे थे। बांग्लादेशी सरकार ने उनपर यह इल्जाम लगाया की उनकी रैली में लोगों ने बांग्लादेश के झंडे को उतारकर सनातनी झंडा लहराया है।

बांग्लादेश में कितनी बची है हिंदू आबादी ?

सालमुस्लिमहिन्दू
195176.9%22%
196180.4%18.5%
197485.4%13.5%
198188.7%12.1%
199188.3%10.5%
200189.7%9.2%
201190.3%8.5%
202290.4%7.95%
वर्ष 1951 से 2022 तक हिन्दू आबादी में लगातार गिरावट आयी है |

ऊपर दिए गए आंकड़े दर्शाते हैं की बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या में लगातार गिरावट ही हों रही है। इससे स्पष्ट होता है की हिंदू आबादी किसी गंभीर दबाव की परिस्थिति से गुजर रहीं है। यहां जिस परिस्थिति की बात की जा रही है, वो हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार और मंदिरों पर बढ़ते हमले हो सकते हैं।

क्या बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद कर सकती है भारत सरकार?

अगर भारत सरकार अपनी सेना का उपयोग न भी करना चाहे, तो वह इनडायरेक्ट तरीके से हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को रोक सकती है। पहली स्थिति है, बांग्लादेश की सरकार पर भारत से होने वाले जरूरी चीजों के व्यापार पर रोक लगाना। पेट्रोलियम और बिजली आपूर्ति जैसी ऊर्जा अगर भारत सरकार प्रभावित करती है तो बांग्लादेश की स्थिति और भी नाजुक होने की पूर्ण संभावना है।

गौरतलब है की भारत अपने पड़ोसी देशों की हितों की रक्षा करता है, परंतु आए दिन कुछ पड़ोसी देश भारत को समस्याओं में उलझाने का प्रयास करते हीं रहते हैं। अगर सही समय पर जरूरी कदम न उठाए जाएं तो बांग्लादेशी हिंदुओं की हालत और भी नाजुक हो सकती है। उम्मीद है जल्द हीं भारत सरकार कुछ कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *