Americans are Crying after Tiktok Ban!
जो काम भारत ने 5 साल पहले कर दिया था, वही काम आज अमेरिका भी करता हुआ दिख रहा है। दरअसल यह बात है एक चीनी ऐप tiktok को बंद करने की। जी हां आज से अमेरिका में टिकटोक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा चुका है। अमेरिका के लोग इस चीनी ऐप के इतने आदी हो गए हैं, कि इसके बंद होते ही हाय तौबा मच गई। जैसे ही अमेरिकी लोगों के मोबाइल पर यह मैसेज आया की “sorry tik tok isn’t available right now” इससे अमेरिका में tiktok उपयोग करने वाली कई लोग बुरी तरह से बेचैन हो उठे।
हाल तो ऐसा हो गया की Tiktok की जगह उन्हें जल्दी से जल्दी एक नई app की तलाश थी, जिससे कि वह अपने सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो सके। उन्हें जल्दी से जल्दी अपने फोटो अपलोड करने थे, वीडियो अपलोड तक करने थे इसके लिए उन्होंने विकल्प खोजना शुरू कर दिया। इससे भी ज्यादा मजेदार बात यह रही की कई लोगों का मानना था कि अमेरिकी जनता इंस्टाग्राम पर सक्रिय हो जाएगी लेकिन अमेरिकी जनता ने फिर से एक नए चीनी ऐप को विकल्प के रूप में चुना। यह कितना हस्यास्पद है कि जिस चीनी प्रकार के ऐप पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया। इसी तरह के दूसरे ऐप को अमेरिकी लोगों ने विकल्प के रूप में चुन लिया।
हालांकि अमेरिकी लोगों के पास विकल्प के रूप में खुद के देश की बनाई गई ऐप इंस्टाग्राम उपलब्ध है। परंतु वहां के लोगों को एक साधारण सा इंटरफेस और पैटर्न वाला ऐप चाहिए था। अमेरिका की इस कमी को पूरी करते नजर आया चीन की दूसरी सोशल मीडिया ऐप REDNOTE। इस ऐप को अमेरिकी लोगों ने इतना पसंद किया कि कुछ ही समय में इसके उपयोग करने वाले लोगों में अमेरिकियों की बाढ़ आ गई।
जैसे ही REDNOTE परअमेरिकी युवा पहुंचे, उन्होंने चीन के लोगों के बारे में जानना शुरू कर दिया। अमेरिकियों ने यह जानना शुरू कर दिया कि चीन के लोग रहते कैसे हैं? चीन के लोगों की जिंदगी कैसे होती है? मजेदार बात तो यह रही की अमेरिका के युवा यह देखकर चौंक गए कि चीन के लोग कई मामले में अमेरिकी लोग से भी बेहतर जीवन जी रहे हैं।
हाल तो यह हो गया कि कई अमेरिका के युवाओं ने चीन के वीडियो देखते हुए हैरानी जताते हुए लिखा कि चीन के लोगों ने तो अमेरिकी ड्रीम जैसे रहन-सहन अपना लिया है। दरअसल अमेरिकन ड्रीम एक बहुत ही प्रसिद्ध शब्द है जिसका अर्थ है खुद का बढ़िया घर हो घर के सामने लोन हो आपके पास गाड़ी हो और इज्जतदार जिंदगी हो। इस प्रकार की रहन-सहन को अमेरिका में अमेरिकन ड्रीम जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है। अमेरिका में यह शब्द सन् 1960 से लेकर सन् 2000 तक बेहद प्रसिद्ध था। अमरीकी लोगों के लिए यह एक मजेदार लाइफस्टाइल था।
एक अमेरिकी युवा ने यहां तक लिखा “I don’t know China was this beautiful” अमेरिका की एक अन्य युवा ने लिखा “does China really look like this?” यहां तक की कई अमेरिकन युवाओं ने टिक टॉक पर अपनी आखिरी वीडियो में यह पोस्ट किया कि “थैंक यू अमेरिका अपने टिकटोक को बैन किया। अब मैं आराम से दूसरी चाइनीस अप का इस्तेमाल कर सकता हूं?” निश्चित तौर पर अमेरिकी युवा tiktok के बैन होने से नाराज है और चीन के दूसरे ऐप का उपयोग करते हुए अमेरिकी सरकार के फैसले को नकार रहे हैं।
अमेरिकी लोगों चीन की लाइफ स्टाइल से हुए प्रभावित।
अमेरिका के लोग जो अब REDNOTE के उपयोगकर्ता हैं, चीन की लाइफ स्टाइल को देखकर काफी प्रभावित हुए। यहां तक कि अमेरिका के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक Elon Musk की माता Maye Musk भी चीन में एक सेलिब्रिटी के रूप में जाने जाती हैं। चीन में इनके ब्लोग्स इनके वीडियो काफी प्रसिद्ध है। Maye Musk के बारे में यहां तक कहा जाता है कि यह साल के 2 से 3 महीने चीन में ही रहती हैं। चीन में इनके बड़े सारे इंटरव्यू आतेरहते हैं।
भारत की तरह ही चीन की एक बहुत बड़ी आबादी गांव में भी निवास करती है। चीन का एक बहुत बड़ा हिस्सा जो गांव में निवास करता है वह ज्यादा समृद्धि साली तो नहीं है। लेकिन चीन के बड़े शहर साफ सफाई, सुविधा और ग्लैमर के मामले में अमेरिका से कहीं भी पीछे नहीं दिखाई देते।