भारत अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को वापस लेने को तैयार !

अमेरिका से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है जिसके तहत अमेरिकी सरकार की तरफ से यह दावा किया गया है कि भारत अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को वापस लेने को तैयार है। बता दे कि अमेरिका में रहने वाले बहुत से ऐसे भारतीय लोग हैं जिन्होंने अमेरिका में घुसने के लिए अवैधता तरीकों का इस्तेमाल किया। इस अवैध तरीकों में सबसे प्रचलित तरीका डंकी रूट का इस्तेमाल करते हुए अमेरिका गए हैं।


दरअसल बिना किसी दस्तावेज़ के अवैध तरीके से किसी पगडंडियों या अमेरिका के पड़ोसी देशों के लगे हुए सीमाओं का प्रयोग करते हुए अमेरिका में घुसना डंकी रूट कहलाता है। इस रूट का उपयोग करके अमेरिका पहुंचने वाले लोगों की संख्या हजारों में है। नवनिर्वाचित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अवैध रूप से घुसने वाले लोगों पर सख्त रुख अपनाया हुआ हैं। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि जिस भी देश के लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे हैं, वह देश अपने नागरिकों को वापस ले।


अमेरिका की इस लिस्ट में भारत पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अपने देश के अवैध रूप से रह रहे नागरिकों को वापस लेने को तैयार है। एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 18000 ऐसे भारतीय हैं जो अमेरिका में बिना किसी दस्तावेज़ के रह रहे हैं। उन सभी लोगों को ट्रंप प्रशासन तुरंत भारतभेजना चाहती है, वहीं भारत भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस पूरे मुद्दे पर साथ देने को तैयार है।


बीते कुछ सालों से अमेरिका में विश्व के तमाम अलग-अलग देशों से अवैध रूप से पहुंचे लोगों का बहुत बड़ा आंकड़ा निकाल कर आ रहा है। इन तमाम लोगों का यह सपना होता है कि वह अमेरिका में रहकर अच्छे से जीवन यापन कर सके। वहां उन्हें रोजगार मिल सक, जिससे उनकी लाइफ स्टाइल बेहतर हो जाए। विभिन्न देशों से आए लोगों की यही चाहत अब अमेरिकी सरकार के लिए बड़ा सर दर्द साबित हो रहा है। अब अमेरिकी सरकार इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है।


अमेरिका में घुसने वाले लोग जो डंकी रूट का इस्तेमाल करते हैं वह अमेरिकी सीमा में घुसने के लिए लगभग 40 से 50 लाख रुपए खर्च करते हैं। दरअसल इन लोगों को अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के लिए बहुत बड़ा एजेंटों का नेटवर्क काम करता है। ऐसे में कई भारतीय जो अमेरिका में रहने के सपने देखते हैं वह अपने जमीन घर तक बेच देते हैं। ऐसे में शॉर्टकट अपनाने वाले वे लोग जो बिना किसी दस्तावेज कि अमेरिका पहुंच चुके हैं उनके लिए अब एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
इससे भारतीयों की होती है छवि खराब


अवैध रूप से घुसे भारतीयों की वजह से देश की छवि भी खराब होती है। जो लोग कानूनी दस्तावेज लेकर अमेरिका पहुंचे हैं और वहां अपना काम करते हैं, कई बार उन्हें भी इस चक्कर मे बुरा भला कहा जाता है। अमेरिका में रहने वाले स्थानीय लोगों की तरफ से कई बार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी होता है जिससे भारतीयों की साख पर बाता लगता है। इसलिए इस तरह के गंभीर मुद्दे को भारत ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर अच्छे संबंध बनाते हुए निपटाना चाहता है। इस तरह से भारत अवैध रूप से घुसे लोगों को वापस लेकर अमेरिका में कानूनी रूप से काम करने वाले लोगों को सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है।


वे लोग जो गलत तरीके से और गलत लोगों के झांसे में आकर घर बार बेचकर अमेरिका जाना चाहते हैं उनके लिए भी यह बड़ी सीख होगी। उन लोगों की संपत्ति पैसा भी जाएगा और उन्हें अमेरिका भी छोड़ना पड़ेगा। भारत के इस कदम से अमेरिका में अवैध भारतीयों की संख्या में तेजी से कमी आने की पूरी संभावना है। इससे दोनों देशों के बीच सकारात्मक पहल की शुरुआत हो गई है।

One thought on “भारत अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को वापस लेने को तैयार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *