Best outdoor Artificial Plants
तनाव भरे जीवन में खुशियों के रंग भरते है हरे भरे और रंग बिरंगे फूल और पौधे। इस बात को रिसर्च भी मानते हैं कि आपके घर के आस-पास का माहौल, पौधों और फूलों से सजा हो तो आपको हर वक्त अच्छा महसूस होता है। अगर आप भी कुछ चुनिंदा आर्टिफिशियल प्लांट देख रहे हैं तो यहां हम आपके सामने best artificial plants का list लिस्ट लेकर आए हैं जो आपके घर की खूबसूरती को चार चांद लगा देगी।
Artbloom outdoor plant
यह प्लांट आउटडोर प्लांट है । घर के बाहर यह बहुत ही खूबसूरत लगता है। यह फंक्शंस और पार्टीयों में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है परंतु आप इसे अपने घर के गार्डन में लगा लेते हैं तो आपके गार्डन को बहुत ही खूबसूरत बना देता है। यह 9 से 10 इंच में आने वाला मध्यम आकार का artificial plant है जिसे आप घर की किसी भी जगह लगा सकते हैं।
Artificial Arica Palm
हरे रंग की यह पौधे आपकी गार्डेन को बहुत ही खूबसूरत लुक देते हैं इसके Pot की साइज थोड़ी बड़ी होनी चाहीए। यह प्लांट ढाई से 3 फीट में आता है आप इसे अपने गार्डन में लगा सकते हैं। यह स्पेशली दरवाजे की दोनों ओर अच्छा लुक देता है।
Fox and Fern
यह बड़े पत्ती वाला प्लांट आपकी गार्डन को नेचुरल लुक देते हैं। इसके आठ से 10 बड़े पत्ते होते हैं जो आपके गार्डन को बहुत ही खूबसूरत लुक देते हैं।
Fopamtri
यह नेचुरल लुकिंग और हरी रंग में होने के कारण बहुत ही सुंदर दिखता है। इसकी ऊंचाई ढाई से 3 फीट तक होती है। यह आपकी आउटडोर गार्डेन को बहुत ही अच्छा लुक देती है।
Silktree warehouse
यह प्लांट बड़े आकार में आतें है। आउटडोर प्लांट की श्रेणी में यह बहुत ही खूबसूरत प्लांट है । जिसकी हाइट लगभग आठ फीट के आसपास होती है । आप इसे अपने गार्डन में लगाकर अपने गार्डन को और खूबसूरत बना सकते हैं। यह प्लांट का मैटेरियल गर्म और बारिश के मौसम के टफ कंडीशंस को झेलने में सक्षम होता है। आप इसे लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं।
Ageomet Plastic flower
यह अलग-अलग रंगों में आने वाले खूबसूरत फूलों का गुच्छा होता है जिसे आप अपने गार्डन के किसी भी भाग में लगाकर उसकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं यकीन मानिए अगर आपके गार्डन में इस तरह के प्लांट होंगे तो आने वाले गेस्ट उसे जगह को सेल्फी प्वाइंट बना लेंगे।