बिहार में औद्योगिक विकास के को बढ़ावा देने के लिए दूसरी बार बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 (Bihar Business Connect 2024) की शुरुआत हो चुकी है। पहले वर्ष की सफलता के बाद बिहार सरकार का उद्योग विभाग 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट के दूसरे संस्करण की मेजबानी कर रहा है। इसमें बिहार समेत देश विदेश के कई जाने-माने उद्योगपतियों का जमावड़ा 19 और 20 दिसंबर को हो रहा है। 19 दिसंबर को बिहार सरकार की ओर से नए-नए स्टार्टअप्स शुरु करने पर चर्चा की गई। साथ ही सरकार की ओर से भी निवेशको लेकर सरकारी इंतजामों की जानकारी दी, गई ताकि निवेशकों को बिहार में कोई परेशानी ना हो । बिहार सरकार की इस कदम से निवेशकों में भारी उत्साह का माहौल है।
बिहार के लिए रहा ऐतिहासिक दिन। (Bihar Business Connect 2024)
बिहार के लिए रहा ऐतिहासिक दिन।बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का दूसरा दिन बिहार के निवेश के लिए बेहद ऐतिहासिक रहा। दुनिया भर के 80 देश से आए 427 कंपनियों की निवेशकों ने 1 लाख 80 हजार 889 करोड़ के निवेश के एएमयू पर साइन किया। सबसे ज्यादा निवेश रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में हुए। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 17 कंपनियों ने लगभग 90 हजार करोड़ के निवेश पर सहमति जताई। पर्यटन विभाग के साथ भी इस व्यवसाय से जुड़े विभिन्न कंपनियों द्वारा चार सितारा होटल खोलने का करार किया गया। गौरतलब है कि आईटी नीति 2024 के लागू होने से बिहार में निवेश की संभावनाएं बढ़ी है।
सीएम नीतीश कुमार का संदेश (Bihar Business Connect 2024)
बिहार के मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में शिरकत करना था परंतु उनका तबीयत खराब होने के कारण वह इस सम्मेलन में भाग नहीं ले सके। सीएम नीतीश कुमार का संदेश बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद ने पढ़कर सुनाया। बिहार के सीएम का कहना था कि अभी जो माहौल बिहार में बना है, उसके वजह से बिहार में रहने वाले युवाओं को रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएगी। इसका सीधा फायदा क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को होगा। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने निवेशकों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया।
उद्योग लगाने के लिए किन-किन सुविधाओं पर है विशेष ध्यान। (Bihar Business Connect 2024)
बड़े उद्योगों के साथ ही स्टार्टअप को भी बढ़ावा दिया जाए जिसको लेकर बिहार में औद्योगिक क्षेत्र का रकबा सरकार ने निवेशकों को बताया है । निवेशकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए बिहार को 10 बड़े शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। एक्सप्रेस वे, पावर प्लांट से लेकर एयरपोर्ट तक हर तरह की सुविधा मिलेगी । औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, निर्यात नीति और फिल्म नीति पर जोर दिया गया है। बिहार में पांच बड़े हाई डैम बनने वाले हैं। आईटी पॉलिसी के साथ साथ ऊर्जा के क्षेत्र में विशेषज्ञों से अलग से चर्चा होगी।
बिहार सरकार की पहल पर आए निवेशकों की क्या है राय। (Bihar Business Connect 2024)
निवेशकों ने बातचीत में बतलाया कि बिहार पूरी तरह से बदल चुका है। बिहार के बारे में लोगों की धारणा थी कि बिहार एक पिछड़ा राज्य है अब ऐसा बिल्कुल नहीं है । साथ ही निवेशकों ने यह भी कहा कि बिहार सरकार के पास अगले 20 सालों का रोड मैप तैयार है। साथ ही बिहार सरकार की नीतियां निवेशकों के अनुकूल हैं। NHPC के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अगले 3 सालों में 5500 करोड़ निवेश करने की बात कही है।
2023 के पिछले सम्मेलन में आए थे 50,530 करोड़ के निवेश। (Bihar Business Connect 2024)
बिहार सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार 2023 में उद्घाटन संस्करण “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023” एक ऐतिहासिक पहल थी जिसमें दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 50,530 करोड रुपए की कुल 278 निवेश पर सहमति बनी थी। जिसमें 38000 करोड़ की 244 परियोजनाएं जमीन पर लागू हो चुकी हैं। इससे पहले बिहार एक कृषि प्रधान राज्य के बारे में प्रसिद्ध था । अब औद्योगिक परिवर्तन, उद्यमिता और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के केंद्र के रूप में उभर रहा है।
बिहार उड़ान के लिए तैयार (Bihar Business Connect 2024)
बिहार अब निवेशकों के सामने खुद को एक मुनाफे वाले राज्य के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। नई औद्योगिक नीतियों, बेहतर कनेक्टिविटी और गुणवत्ता युक्त श्रम शक्ति बिहार में यह सब कुछ उपलब्ध है। बिहार के पास खुद की 15 करोड़ की जनसंख्या है, जो खुद में बहुत बड़ा बाजार है।साथ ही नेपाल भूटान और बांग्लादेश करीब होने की वजह से कुल 40 करोड़ लोगों का बाजार पहुंच में आ जाता है। बिहार की 53% जनसंख्या 35 साल से कम उम्र की है, जो बिहार में श्रम शक्ति के लिए अच्छा मौका बनाती है। इन सभी चीजों से उद्यमी बहुत उत्साहित है। उद्यमियों का उत्साह देखकर लगता है कि बिहार उद्योग और निवेश के क्षेत्र में एक नई उड़ान के लिए तैयार है।