IPL Auction , Vaibhaw Suryawanshi : बिहार के वैभव सूर्यवंशी बने IPL Auction में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर ! मिला 1.10 करोड़ !

Vaibhaw Suryawanshi/Cricket/ IPL Auction

बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhaw Suryawanshi ) ने IPL इतिहास में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है | दरअसल सीजन 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे Auction में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव को 1 .10 करोड़ में खरीद लिया है | इस तरह वैभव सिर्फ 13 साल की आयु में आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाडी हो गए हैं |

IPL Auction में लगाई आग -:

IPL Auction में Vaibhaw Suryawanshi की बेस प्राइस 30 लाख रूपये थी | दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बिच अपने टीम में खरीदने की होड़ लगी हुयी थी परनतु राजस्थान की टीम ने 1.10 करोड़ रूपये देकर इन्हे अपने टीम में शामिल कर लिया | इस तरह वैभव 13 साल की उम्र में करोड़पति बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटेर बन गए हैं | देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल सीजन 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट इस युवा चेहरे पर कितना भरोसा करती हैं और जो भी इन्हे मौके मिलते हैं उन्हें यह कितना भुना पाते हैं? जो भी हो आईपीएल से इन्हे बड़े बड़े क्रिकेटरों से ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा |

कौन है वैभव सूर्यवंशी?


27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर ली थी। उन्होंने सिर्फ 12 वर्ष की आयु में ही बिहार के तरफ से अंडर-19 क्रिकेट में अपनी जगह बना ली थी, और इतनी हीं आयु में मुबई के खिलाफ बिहार के तरफ से रणजी ट्रॉफी के लिए पदार्पण किया। उन्होंने सिर्फ 13 साल में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के मामले में युवराज सिंह के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

अब तक का सबसे बड़ा गर्व का क्षण क्या रहा ?

वैभव सूर्यवंशी बिहार की ओर से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण को अपने जीवन का सबसे गर्व का छड़ बताते हैं | बिहार की ओर से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण मैच में डेव्यू कैप मिलने को अपने जीवन का गर्व का छड़ बताते हैं | वो आगे अपने कोच विकाश कुमार रानू का थैंक्स कहते हैं, जिन्होंने डेव्यू कैप दिया | रणजी मैच के मुंबई टीम में अजिंक्य रहने शिवम् दुबे, धवल कुलकर्णी जैसे बड़े प्लेयर्स के साथ मैच खेलने को यादगार लम्हा बताते हैं |

अंडर 19 में दमदार परफॉर्मेंस -: वैभव ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 टीम में भारत अंडर 19 टीम से खेलते हुए टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह मुकाम प्राप्त करने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे । सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे । कम उम्र में बड़े मुकाम हासिल करने के वजह से इन्हे सचिन तेंदुलकर से भी तुलना किया जाता है |

बचपन से हीं रहा क्रिकेट खेलने का शौक -: वैभव को बचपन से ही क्रिकेट से बेहद लगाव था सिर्फ ५ वर्ष की उम्र में हीं इन्होने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था | इनके पिता ने बच्चे की प्रतिभा देखते हुए अपने घर में ही क्रिकेट नेट लगाकर प्रेक्टिस शुरू कर दिया था | अपने कड़ी मेहनत के बदौलत वैभव ने जल्द हीं अपने आस पास के क्षेत्र में बड़ी पहचान बना ली | वैभव की प्रतिभा देखते हुए पिता ने पटना के जेनेक्स अकादमी में एडमिशन करा दिया | इसके बाद वैभव की सपनों की उड़न जारी है|

सचिन, धोनी, विराट नहीं ये हैं इनके फेब्रेट क्रिकेटर -: जहाँ आज के युवा सचिन तेंदुलकर, एम् एस धोनी, विराट कोहली , रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते हैं तो वहीँ वैभव विश्व के महानतम क्रिकेटर में शामिल वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को आपना आदर्श मानते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *