कुवैत पहुचें मोदी, क्या आपको पता है कभी कुवैत में चलता था भारतीय रुपया !

कुवैत पहुचें मोदी, क्या आपको पता है कभी कुवैत में चलता था भारतीय रुपया !

आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खत्म करने जा रहे हैं। 43 सालों के बाद आज पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत के दौरे पर पहुंच चुके हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुवैत पहुंचें और उसका जिस तरह के वेलकम की तैयारी कुवैत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई वह काफी सरप्राइजिंग रही। इस समय सभी सड़कों पर भारत और कुवैत के झंडे लगाए गए । कुवैत के सोशल मीडिया वगैरा पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए तरह-तरह की वीडियो बनाई जा रही है।


कभी कुवैत में चलता था भारतीय रुपया !
आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा कि साल 1961 से पहले कुवैत सहित कई गल्फ कंट्री में भारतीय रुपए का इस्तेमाल आधिकारिक मुद्रा के रूप में किया जाता था। सिर्फ कुवैत ही नहीं बल्कि बहरीन, कतर, कुवैत और ओमान जैसे देशों में भी भारतीय रुपए का प्रचलन था।


प्रधानमंत्री मोदी के रहे अच्छे संबंध।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सत्ता संभाली है तब से मुस्लिम देशों के साथ भारत के संबंध और भी ज्यादा बेहतर ही हुए हैं । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाकायदा मुस्लिम देशों के द्वारा उनके देश के उच्च अवार्ड तक दिए गए हैं। फिर चाहे उसमें यूएई हो, सऊदी हो, बहरीन हो या फिर कतर ही क्यों ना हो ।


भारत के लिए कुवैत क्यों है महतवपूर्ण ?
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक कुवैत के दौरे पर नहीं गए थे, यही कारण है कि यह दौरा और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है। पिछले 40 सालों से भी ज्यादा लंबे समय तक कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश का दौरा नहीं किया है। इसलिए और भी ज्यादा एक्साइटमेंट कुवैत के अंदर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर देखी जा रही है। पिछली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत की यात्रा की थी।


भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
अपने इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी ने कुवैत में बसे भारतीय समुदाय से मुलाकात की। आगे वह कुवैत के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्ति करता है। जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को 3% तक पूरा करता है। मोदी कुवैत के अमीर से मिलने के अलावा कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में दोनों पक्षों को व्यापार,निवेश,ऊर्जा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों की समीक्षा करने का मौका मिलेगा। वही बात करें ट्रेड रिलेशंस की तो कुवैत की तरफ से भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन करने के लिए इंटरेस्ट शो किया गया है। इसके अलावा कुवैत और भारत का व्यापार 10 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है। जो कि इस देश की इंपॉर्टेंट भारत के लिए दिखता है।


कुवैत रहा है पुराना व्यापारिक साझेदार
इतना नहीं कुवैत के साथ भारत का एक्सपोर्ट 34% की दर से हर साल बढ़ रहा है। यानी कि भारत अब अपने सामानों को तेजी से कुवैत में सप्लाई भी कर रहा है। साथ हीं एक्सपोर्टर के रूप में निकलकर सामने आ रहा है। भारत को ऐसे देश और ऐसे मार्केट की सख्त जरूरत है जो हमसे ज्यादा से ज्यादा व्यापार करें। और इस व्यापार में भारत का मुनाफा ज्यादा हो। जब भारत अपने सामान को ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *