Pushpa 2/ पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की रफ्तार जारी है | फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने तो बॉलीवुड सिनेमा के के जितने भी फिल्में हैं उन सभी को धूल चटा दी थी | तो वहीं दूसरे दिन भी पुष्प 2 के कलेक्शन धमाकेदार रहे। हाल तो यह है कि तीसरे दिन आते-आते पुष्पा 2 ने बॉलीवुड के 95% फिल्में है उनका लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी क्रॉस कर दिया। पुष्पा 2 सिर्फ तीन दिनों में ही इतनी कमाई कर चुकी है की बहुत ही जल्दी इंडियन सिनेमा की जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बाहुबली 2 और दंगल है इनका भी लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्रॉस कर देगी ।
कुल कितना था इस फिल्म का बजट
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बंदरेड्डी सुकुमार जी ने | इस फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ रुपए है | इस फिल्म में स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना की जोड़ी सुपर हिट रही। यह फिल्म 6 अन्य भाषाओं ( हिंदी तमिल तेलुगू मलयालम कनाडा और बंगाली ) में रिलीज हुई है। इस फिल्म को कुल 12500 सक्रीन पर रिलीज किया गया है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहले भारतीय फिल्म है।
पहले दिन हीं था रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन
यहां पर पुष्प 2 ने रिलीज होतें ही इंडियन सिनेमा के सबसे बड़ी ओपनर ट्रिपल आर जिसने पहले दिन 223 करोड रुपए की कमाई की थी उससे कहीं ज्यादा कलेक्शन करके अपने नाम पर इंडिया के सबसे बड़ी ओपनिंग लेने लेने का रिकॉर्ड कायम कर लिया। 2 दिनों में पुष्पा 2 की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 300 करोड़ की रही।
पुष्पा 2 की हिंदी बॉक्सऑफिस में कितनी हुई कमाई !
हिंदी के सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म शाहरुख खान की जवान थी जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन 65 करोड रुपए से ज्यादा का था लेकिन यहां पर पुष्प 2 का जो फर्स्ट डे हिंदी नेट कलेक्शन है वह 72 करोड रुपए था । इस तरह पुष्पा 2 हिंदी में भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान को भी धूल चटा दी।
पुष्पा 2 की हिंदी राइट 200 करोड रुपए में बिके थे। हिंदी मार्केट में हिट होने के लिए मिनिमम 300 करोड़ का नेट कलेक्शन करना होगा वही सुपरहिट के लिए 350 करोड रुपए, और अगर 400 करोड रुपए यह फिल्म हिंदी से कमा लेती है तो ब्लॉकबस्टर बन जाएगी । हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में ही इसकी कुल कमाई 187 करोड़ के पार जा चुकी है। फिल्म के 2 दिन का कलेक्शन उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतर है । इसी बात को देखते हुए एक्सपर्ट्स की राय यह है की यह फिल्म सिर्फ हिंदी बॉक्सऑफिस पर ही 400 या 500 करोड नहीं बल्कि 700 करोड़ के पार जा सकती है।
कुल 6 भाषाओं में 2 दिन की कमाई !
अगर बात करें इस फिल्म के सभी 6 भाषाओं के कलेक्शन की तो अबतक ऑल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 298 करोड रुपए हो चुके हैं। पुष्पा 2 की कमाई का सिलसिला अगर यूं ही जारी रहा तो यह फिल्म निश्चित रूप से सुपर डुपर हिट साबित होगी।
हालांकि दोस्तों फिल्म को जो पब्लिक के तरफ से रिव्यूज मिले वह पूरी तरह से पॉजिटिव है | जो लोग इस फिल्म को देखकर आए सभी ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की। फिल्म में अल्लू अर्जुन का एक्शन उनका स्वैग तो लोगों को पसंद आया इसके साथ ही फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है और लगभग 3:30 घंटे की फिल्म होने के बावजूद भी दर्शकों को बहुत ज्यादा इंटरटेन किया।