2025 देश के लोकप्रिय एसयूवी में एकऔर दावेदार आ चुका है। इस कार का नाम है स्कोडा की कायलाक (Scoda Kylaq SUV 2025)। तो आईए जानते हैं, क्या है इसके फीचर्स? क्या है इसके कलर्स? यह किन-किन कलर्स वेरिएंट में मौजूद है? इसका दाम और आप इसे कब बुक कर सकते है।
Scoda Kylaq एक ५ सीटर कार है | इसके फ्रंट ग्रिल की बात करें 3D इफेक्ट वाला शाइनी ब्लैक ग्रीलेस मिलता है। इस एसयूवी में हेडलैंप्स का डबल सेट मिल जाता है , जो एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स है। इस एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम है। यह 3995 मिलीमीटर लंबी है। कुल मिलाकर इसका बहुत ही सुंदर स्पोर्टी लुक है। इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिया गया है।
केबिन में फीचर्स
कायलाक की केबिन की बात करें तो इसमें फीचर्स की भरमार स्कोडा कंपनी ने दी है। इसमें दो डिजिटल स्क्रीन है जिसमें से एक टच स्क्रीन है। इसमें डिजिटल क्लस्टर भी मौजूद है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी मिल जाती है। इसमें कंपनी ने वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर भी दे रखा है। इस SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिल जाएगा। कुल मिलाकर केबिन की फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है यह एक अच्छी सीट के साथ-साथ इसमें स्पेस भी अच्छा दिया गया है और इसे स्पोर्टी लुक बनाया गया है।
कैसा है पीछे का लुक और स्टोरेज !
कायलाक के पीछे की बात करें तो इसका एक यूनिक लुक दिया गया है जो निश्चित तौर पर कार में रूचि रखने वाले लोगों को पसंद आएगी। इस एसयूवी के पीछे भी एलईडी तेल लैंप्स है। पीछे स्टोरेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि इसमें लगभग 446 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो इस तरह की एसयूवी सेगमेंट में काफी स्पेस है।
इंजन
इस कार की इंजन की बात करें तो 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन है | 999 cc इंजन 178 न्यूटन मिटर का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है। टॉप स्पीड की बात करें तो लगभग 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 10 से 11 सेकंड ही लगेंगे। इस सेगमेंट को देखते हुए यह बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस है।
कीमत
बात करें स्कोडा के कायलाक की तो इसकी शोरूम प्राइस कंपनी ने शुरुआती कीमत 7 लाख 90 हजार रखी है। जो इस सेगमेंट में काफी अट्रैक्टिव है |
कायलाक (Kyalaq) | मैनुअल वर्जन | ऑटोमेटिक वर्जन |
classic | 7,89,000 | – |
Signature | 9,59,000 | 10,59000 |
Signature + | 11,40,000 | 12,40,000 |
Prestige | 13,35,000 | 14,40,000 |
क्या है इसके कलर्स ऑप्शन?
कंपनी ने इसे सात अलग अलग रंगो के वेरियंट में उतरा है जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद की कार चुनने में कोई परेशानी नहीं होगी | ये रंग हैं – ओलिव गोल्ड, टोर्नेडो रेड , कार्बन स्टील, ब्रिलिएंट सिल्वर , कैंडी वाइट, लावा ब्लू , डीप ब्लैक
कब से कर सकते हैं इसकी बूकिंग ?
इस खूबसूरत SUV की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो गयी है, जबकि इसकी डिलेवरी 2025 के 27 जनवरी से सुरु हो जाएगी | अगर आपको भी है इस शानदार SUV में दिलचस्पी तो नए साल में आप भी इसे अपने घर ला सकतें है |