एक बड़ी ही मशहूर कहावत है कि अगर आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है। यह कहावत पूरी तरह से फिट बैठती है मुंबई के झुग्गी से निकलने वाली सिमरन शेख के बारे में। दरअसल विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन रविवार को बेंगलुरु में हुआ। इस ऑक्शन में बिकने वाली सबसे महंगी बैटर रही सिमरन शेख (simran shaikh)। इन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा।
दिल्ली कैपिटल और गुजरात जॉयंट्स के बीच लगी होड़ !
सिमरन से को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल और गुजरात जॉयंट्स के बीच होड़ लगी रही लेकिन गुजरात जॉइंट्स ने 1.9 करोड रुपए देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा। सिमरन शेख मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के साथ-साथ लेग स्पिन भी करती है। इनके ऑल राउंड प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात जॉयंट्स ने इन्हें अपने टीम के साथ जोड़ा। Women’s premier league के पिछली सीजन में सिमरन शेख (simran shaikh) युपी वॉरियर्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
झुग्गी में पली बढ़ीं सिमरन शेख।
मुंबई के धारावी में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी से निकली हुई सिमरन शेख का सफर चुनौतियों से भरा रहा। गरीबी और हालातो से लड़ते हुए सिमरन शेख ने आज करोड़पति तक का सफर तय कर लिया है। माता-पिता और सात भाई बहनों में एक सिमरन शेख (simran shaikh) बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सिमरन के पिता जाहिद अली शेख वायरमैन का काम करते हैं।
मुश्किलों से भरा रहा क्रिकेट का सफर।
सिमरन सिख को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था। शुरुआती दिनों में वह धारावी के गलियों में लडकों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। लड़कों के साथ खेलने की वजह से कई लोगों ने उन्हें डांटा भी करते थे। पड़ोसी तरह-तरह की बातें बनाते थे परंतु क्रिकेट से उनका लगाव बढ़ता ही चला गया। 15 साल की उम्र के बाद उन्होंने यूनाइटेड क्लब में हिस्सा लिया।
सिमरन ने भरी ऊंची उड़ान।
सिमरन (simran shaikh) मुंबई की लोकल टूर्नामेंट में भाग लेती थी उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से अंडर-19 टीम में उनका चयन हो गया। इसके बाद सिमरन शेख को 2024 के विमेंस प्रीमियर लीग में पहली बार यूपी वॉरियर्स के तरफ से खेलने का मौका मिला। 2025 के सीजन में सिमरन शेख गुजरात जॉयंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगी।
टीम इंडिया के लिए खेलना है सबसे बड़ा सपना।
सिमरन शेख के लिए आगे के लिए राह आसान नहीं है। उन्हें अपने आप को साबित करना होगा कि उनमें बड़े प्लेयर बनने की क्षमता है। इसके लिए जो भी मौके मिले उसे भूलना जरूरी है। अगर वह दमदार प्रदर्शन करती हैं तो टीम इंडिया में उनका चयन पक्का हो सकता है, जो कि उनका सबसे बड़ा सपना भी है। सिमरन शेख (simran shaikh) को भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं ।