Mahakumbh: Helicopter ride at Kumbh Mela for Rs 1,296
महाकुंभ से देश विदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और टूरिस्ट की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अगर आप महाकुंभ की यात्रा पर आ रहे हैं तो आप मिलने वाली चीजों की लिस्ट में रोमांच जरूर शामिल कर लीजिए। यह रोमांस है आसमान से विश्व की सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का अद्भुत नजारा देखना। यहां प्रयागराज 2025 महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि आने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से पूरे मेले क्षेत्र का नजारा आसमान से देख सकते हैं। जिससे महाकुंभ का अनुभव और दोगुना खास हो जाएगा।
अब लिए यह जान ले की हेलीकॉप्टर की सवारी करने के लिए आपको किराया कितना देना होगा। और आप हेलीकॉप्टर कहां से ले सकते हैं? दरअसल पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस हेलीकॉप्टर सेवा का ऐलान किया है। इसके लिए अरल टेंट सिटी के पास एक अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है।
श्रद्धालु अब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आसानी से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। कुंभ क्षेत्र में दो पवन हंस हेलीकॉप्टर होंगे। एक स्टैंड बाई में खड़ा होगा जबकि दूसरे की बुकिंग होगी। इसे पवन हंस के साइट और पर्यटन कॉरपोरेशन की साइड से बुक किया जा सकता है। यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए कुंभ क्षेत्र के विहंगम दृश्य देखने के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। जिस भी महाकुंभ के दर्शन को और भी खास बना पाएंगे। आपको बता दे कि यह हेलीकॉप्टर अरेल क्षेत्र से 12 जनवरी से उड़ान शुरू होकर 28 फरवरी तक लगातार सेवा जारी रहेगी।
1296 प्रति व्यक्ति के खर्च पर लोग संगम के दिव्य और भव्य दर्शन का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि यह यात्रा 8 मिनट में पूरी होगी। उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी और आप इस जानकारी का लाभ जरूर से उठा पाएंगे। इस जानकारी को अपने मित्रों तक जरूर भेजें। जिससे वे भी समय से इस यात्रा का लाभ ले पाए।